IND vs AUS 2nd Test Match Highlights: बारिश की वजह से खेल जल्दी खत्म, अजिंक्य रहाणे का कप्तानी शतक..||
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया...
मेलबर्न में मौसम की वजह से खेल जल्दी खत्म..
दिन का खेल खत्म होने ही वाला था तभी बारिश और बेहद तेज हवाओं ने मैच में खलल डाला। पिच को आनन-फानन में कवर्स से ढका गया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 91.3 ओवर में 277/5 अजिंक्य रहाणे (104) और रवींद्र जडेजा (40) इस तरह भारत के पास 82 रन की अहम लीड भी हो चुकी है। तीसरे सेशन में कुल 28 ओवर हुए, जिसमें बिना किसी नुकसान के 88 रन बने।
विपरित हालातों में रहाणे ने दिखाया दम
विराट की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का प्रदर्शन सवालों के घेरे में था। एडिलेट टेस्ट में मिली शर्मनाक हार से टीम का मनोबल टूटा हुआ था। मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले अपनी कप्तानी से प्रभावित किया। गेंदबाजों के इस्तेमाल से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर समेट दिया। अब नाजुक हालात में एक छोर में टिके रहे और भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment