Saturday, December 26, 2020

India Vs Australia 2nd Test Match Update 2020

 

IND vs AUS 2nd Test Match Highlights: बॉक्सिंग डे-टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, मजबूत स्थिति में भारत






भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव क्रिकेट स्कोर: ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट करने के बाद भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को पहली पारी में एक विकेट पर 36 रन बना लिए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार और आर अश्विन ने तीन विकेट लिए। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर खेल रहे थे।


पहले दिन का खेल खत्म

ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर समेटन के बाद भारत ने स्टंप तक एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। डेब्यूटेंट शुभमन गिल 28 रन तो चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर नाबाद हैं। इस तरह टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर अभी ऑस्ट्रेलिया से 159 रन पीछे है। भारत को एकमात्र झटका पहले ही ओवर में मयंक अग्रवाल के रूप में लगा। मयंक खाता भी नहीं खोल पाए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें पगबाधा आउट किया।


पहले ओवर में भारत का पहला विकेट गिरा

शुरुआती पांच गेंदों में संघर्ष करते नजर आए मयंक अग्रवाल आखिरकार आखिरी गेंद में आउट हो गए। बेहतरीन लय में नजर आ रहे मिचेल स्टार्क ने उन्हें LBW आउट किया। भारत का लिया रिव्यू भी बेकार। स्कोरबोर्ड पर अबतक एक भी रन नहीं टंग पाया है।

शुभमन गिल-मयंक अग्रवाल पर दारोमदार

डेब्यूटेंट शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया की तूफानी गेंदबाजी का सामना करना होगा। डे-नाइट टेस्ट में भारत को महज 36 रन पर समेटने वाले जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की गेंदों को झेलना इन बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा।




भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा पहला दिन, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारीफ

पहले टेस्ट की हार को भुलाते हुए भारत ने अजिंक्य रहाणे की कुशल कप्तानी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर वापसी करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट कर दिया। भारत ने जवाब में 11 ओवर में एक विकेट पर 36 रन बना लिए थे। एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा जो खाता खोले बिना मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज आक्रमण का बखूबी सामना करते हुए 28 रन बना लिए हैं, उनके साथ चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर क्रीज पर हैं।


पहले दिन का खेल भारतीय गेंदबाजों के नाम

यहां कार्यवाहक कप्तान रहाणे की तारीफ भी करनी होगी। अपने संसाधनों का चतुराई से उपयोग करने के लिए उन्हें श्रेय मिलना चाहिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 72.3 ओवर में आउट हो गई। बुमराह ने 16 ओवर में 56 रन देकर चार और अश्विन ने 24 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिया। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे मोहम्मद सिराज ने 15 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट चटकाए, उन्होंने चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरते हुए मार्नस लाबुशेन (48) और कैमरन ग्रीन (12) को पवेलियन भेजा। इस श्रृंखला में जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को खाता खोले बिना ही रवाना कर दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का ऑस्ट्रेलिया का फैसला गलत साबित होता दिखा और भारतीय गेंदबाजों ने उसका पूरा फायदा उठाया।




Like, Share and Comments...

No comments:

Post a Comment

Day - 2 India Vs Australia 2nd test Match Update Hindi

  IND vs AUS 2nd Test Match Highlights: बारिश की वजह से खेल जल्दी खत्म, अजिंक्य रहाणे का कप्तानी शतक..|| भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया... क्रिकेट स्...